दोस्तों
यदि आपको अपना खुद का काम करके ढेर सारे पैसे कमाने का मौका मिले , वह भी कम खर्चे में , तो आप ऐसा चाहोगे या नहीं ? आप चाहोगे ना? ऐसा बिल्कुल हो सकता है , आप भी व्यापार में सफलता पा सकते हैं | और सबसे अच्छा व्यापार वह होता है , जिसमें आप पैसे कमाते हुए लोगों के सपनों को पूरा करते हो |
वीज़ा का व्यापार भी ऐसा ही है | लोग चाहते हैं कि वह विदेश जाके रोज़गार करें , उन्हें सही राह देकर पहुँचा देने में बहुत ही खुशी मिलती है | इम्मिग्रेशन का व्यापार करना बहुत ही अच्छी बात है |
लेकिन आज के समय में किसी नए व्यक्ति के लिए अपना खुद का इम्मिग्रेशन वाला काम करना बहुत ही कठिन है | पंजाब में हज़ारो एजेंट हैं , अकेले जलंधर बस स्टेंड के पास 250 से अधिक प्रमाणित एजेंट हैं , जिनमें से बहुत सारे टीवी , रेडियो और अख़बारों में विज्ञापन दे रहे हैं | अब चंडीगढ़ 17 सेक्टर मार्केट में कोई नयी दुकान खुलती है तो इम्मिग्रेशन वाले की ब्रांच खुलती है | बड़े शहर क्या , अब तो कादियां जैसे कस्बों में भी वीज़े वाले खुलने लगे हैं | कम्पटीशन बहुत ज़्यादा हो गया है आज |
मैं चाहता हूँ कि आप जो भी कारोबार करें वह चल जाए | इसके लिए आज मैं आपको अपने कारोबार का उदाहरण देकर बताऊंगा , कि किसी भी कारोबार में सफलता पाने के लिए क्या करना चाहिए |
यह एक चीज़ बिल्कुल ना करें
बहुत से लोगों को ग़लतफहमी होती है कि व्यापार करने का मतलब है कि काम जानने वाले बंदे लेकर आ जाओ और वह आपकी दुकान अपने आप चला देंगे | ऐसा एक समय पर होता होगा , मगर आज के समय में ऐसा बिल्कुल नहीं होता | लोग रखना आसान है , उन्हें टिकाना मुश्किल है , जिसके लिए आपको समय पर अच्छी पगार देनी पढ़ती है , और साथ में एक ऐसा दफ़्तर देना होता है जो उन्हें और कहीं ना मिले | आपके पास हर महीने इतना पैसा आना चाहिए कि लोगों की तनख़्वाहें तो निकलें ही , साथ में बिजली-पानी का खर्चा भी निकलता रहे , और आपके खुद के पास इतना धन हो जिससे आप आराम से अपना व्यापार और बढ़ा सकें |
कुछ अलग करने की सोचें
वीज़ा लगाने वाले तो कई सारे हैं , आप में ऐसा अलग क्या है ? जब मैं इस इंडस्ट्री में आया था , तो मैंने देखा था कि लोग लाखों रुपये दे देते थे , तब भी उनका वीज़ा नहीं लगता था , इसलिए मैंने शुरू किया कि मैं पैसे वीज़ा लगने के बाद लूँगा | निक बेकर्स महंगा है मगर बिकता है क्योंकि उनके पास हुनर है | KFC इसलिए चलता है क्योंकि वह कुछ अलग देता है , जिसकी लोग नकल करते हैं | आप जो भी व्यापार करो , ऐसा करो जिसमें कुछ अलग सा हो |
ग्राहकों को आकर्षित करो
वीज़ा के व्यापार में केवल शुरू करने की बात नहीं होती , बात होती है कि ग्राहक आपके दफ़्तर में आयें और उनके वीज़े लगें | Apple कंपनी 40 साल पहले एक गेराज से शुरू हुई थी , उन्होंने कंप्यूटर बनाकर बेचने शुरू किए , जब लोगों को पसंद आने लगे तो माँग को पूरा करने के लिए उन्होंने फैक्टरी डाल ली | उन्होंने इकट्ठे इतना सारा खर्चा नहीं किया – वह धीरे-धीरे आगे बढ़े | इसलिए मैं भी आपको यही कहता हूँ , पहले यह निश्चित करो कि आपके पास ग्राहक आएंगे , उन्हें वह दो जो वह चाहते हैं , और फिर बड़ी दुकान डालो | या फिर कुछ ऐसा बेचो जिसके पहले से ढेर सारे ग्राहक हो जो पैसे देने के लिए तैयार हैं |
सोशल मीडिया का प्रयोग करें
आज इंटरनेट का ज़माना है | युवा लोग अख़बारें कम पढ़ते हैं और फ़ेसबुक ज़्यादा करते हैं | ऐसे लोग आगे और भी ज़्यादा बढ़ेंगे | सोशल मीडिया ऐसी चीज़ है जिसने समझ लिया वह जीत गया | आज फ़ेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे माध्यमों से 20 लाख से भी अधिक लोग मेरे साथ जुड़े हुए हैं , जिन्हें मेरा संदेश सीधा जाता है | यह मेरी 11 साल की कढ़ी मेहनत है , जिससे मैं यहाँ पहुँचा हूँ |
हिम्मत कभी ना हारें
ज़िंदगी में उतार- चढ़ाव तो आते ही रहते हैं | जो भी हो जाए , आप हार कभी ना मानिए , ईश्वर में विश्वास रखिए और नीयत ठीक रखिए | एक दिन जीत आप ही की होगी |
व्यापार में पैसे कमाने का सबसे सरल उपाए
दोस्तों , यदि आप खुद का व्यापार करें तो मुझे अच्छा लगेगा | व्यापार कई तरह से किए जा सकते हैं जैसे की बच्चों की टूशन , IELTS की ट्रेनिंग , मोबाइल का काम , इत्यादि| यदि आप वीज़ा का काम करना चाहते हैं , और चाहते हैं कि आपको लाभ ही लाभ हो , तो आप मेरी फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं | ज़रूरी नहीं कि आपने पहले वीज़ा का काम किया हुआ हो – मैं यह देखूँगा कि आपकी काबिलीयत कैसी है और आप जीवन में कितना आगे जाना चाहते हैं | इसमें आपका ज़्यादा पैसा भी नहीं लगेगा | मेरे साथ जुड़कर आप हर महीने 20 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं |
यदि आपको इसमें रुचि है तो अपने बारे में मुझे लिखिए https://www.vinayhari.com/original/franchise पर | आप बताइए की आपका शहर कौन सा है , क्या काम करते हैं | आपको दफ़्तर चलाना होगा , पीछे का सारा काम मेरे चंडीगढ़ वाले दफ़्तर से होगा , मैं आपको ट्रेनिंग भी दिलवाऊंगा और आप मुझसे भी मिलेंगे | मेरा प्रयास रहेगा की आपको अधिक से अधिक फायदा मिले और जल्द ही आप ढेर सारे पैसे कमायें |