दोस्तों ,
एक समय था जब मेरे घर में रात की रोटी भी मुनासिब नहीं होती थी | विदेश जाना तो क्या , यही सोच पाना मुश्किल था कि कभी घर से भी बाहर निकल पाएंगे | भगवान की मेहर रही , वक़्त बदला , आज मैं रोज़ महंगी वाली कॉफ़ी पीता हूँ , 5-स्टार में खाना खाता हूँ , बिज़नेस क्लास से विदेश जाता हूँ |
ऐसा नहीं था कि मैंने बस भगवान से माँगा और मुझे मिल गया | अंग्रेजी में कहते हैं “God helps those who help themselves” | इसके लिए मैंने सालों – साल कड़ी मेहनत की , जिसका नतीजा अब मिल रहा है | और मैं चाहता हूँ कि ऐसा आपके साथ भी हो |
आज मुझे यह पता है कि अमीर होने पर कैसा लगता है | मुझे यह भी पता है कि अमीर ना होना कैसा है | जब मेरे पास पैसे नहीं थे तो मैं यह सोचता था कि पैसे बचाओ , तभी अमीर बनोगे | और आज मैं यह सोचता हूँ कि पैसे खर्चो , तभी अमीर रहोगे |
मेरी बात आपको शायद अजीब लग रही होगी , कि पैसे खर्च के कोई अमीर कैसे रह सकता है ?
दोस्तों , बस इसी एक सोच का फ़र्क़ है , जिसके कारण मैं आज यहां हूँ |
- अगर मैं 5 – स्टार में हज़ार रुपये के गोलगप्पे खाता हूँ , तो यह सोचके लेता हूँ कि अब मैं इससे 10 गुना रुपये और कमाऊंगा | लोग कहते हैं कि मेरे दफ्तर किसी 5 – स्टार होटल से कम नहीं हैं , वह इसलिए क्यूंकि मैं खुद ऐसी जगहें जाता हूँ जहाँ से मुझे inspiration (प्रेरणा ) मिलती है |
- मुझे इस बात का फ़र्क़ नहीं पढ़ता कि मेरे साथ के लोग क्या कर रहे हैं | मेरा मुक़ाबला खुद से है | इसलिए मैं नए – नए विचार (ideas) सोचता रहता हूँ , ताकि मैं लोगों के विदेश जाने के सपनों को पूरा करता रहूँ | जब अमेरिका वीज़े देने बंद कर देता है तो मैं कनाडा शुरू कर देता हूँ , और जब ऑस्ट्रेलिया बंद कर देता है तो मैं इंग्लैंड शुरू कर देता हूँ |
- मैं सारा दिन काम करता रहता हूँ | अगर मेरे पास किसी भी तरह से खाली समय होता है , तो मैं YouTube पर कुछ न कुछ सीखता रहता हूँ , ताकि मैं और आगे बढ़ सकूं |
- कुछ लोग कहते हैं कि इमीग्रेशन का काम बहुत आसान है , बस एक काउंसलर बिठाओ , अख़बार में इश्तहार दो और लोग अपने आप आ जाएंगे | मैं कहता हूँ कि यदि इमीग्रेशन का काम करना ही है तो कुछ नया करो | ऐसे लोग रखो जो इस इंडस्ट्री से ना हो , उन्हें आगे बढ़ने का मौका दो और फिर देखो कैसे वह तरक्की करते हैं |
जो काम अच्छी नीयत से किया जाए , उसका नतीजा भी अच्छा ही होता है | इसलिए यदि अमीर बनना चाहते हो तो मेरी ऊपर कही हुई बातों का ख्याल रखो | और हाँ , पैसे बचाओ नहीं , पैसे खर्चो |
महंगा अच्छा होता है
दोस्तों , यह मत सोचो कि केवल पैसा खर्चने से इंसान अमीर बन जाता है | पैसा सही जगह खर्चना चाहिए , तभी फायदा है | और सबसे ज़्यादा फायदा तब होता है जब कोई विदेश पढ़ाई करने जाए , क्योंकि तभी उसकी तरक्की होती है | एक नाव जब तक बंदरगाह में रहे वह सुरक्षित रहती है , लेकिन वह बंधे रहने के लिए नहीं बनी | जब आपका मेहनती लोगों के साथ उठना – बैठना होता है , तो इंसान अपने – आप वैसे विचार लाना शुरू कर देता है | हमारे देश में बहुत से लोगों के पास नौकरियां नहीं हैं और विदेश में अच्छे लोगों की ज़रूरत है , जिसके लिए वह ऐसे लोगों को बुलाते रहते हैं | बस एक बार बाहर पहुँचने की देर है , उसके बाद काम ज़्यादा आसान है |
दोस्तों , हम सभी के पास दिन के 24 घंटे , हफ्ते के 7 दिन और साल में 12 महीने ही होते हैं | इसे उन चीज़ों को करने में मत लगाओ जो कि आप नहीं करना चाहते हो | अगर आपके मन में विदेश जाने की इच्छा है तो ज़रूर जाओ , चाहे टूरिस्ट वीज़ा लेकर एक बार देख आओ और फिर मन बना लो कि आगे क्या करना है |
इसलिए सोचिये मत , हमारे दफ्तर आइये और फॉर्म भर के जाइये | हमारी पूरी कोशिश होगी , आपके विदेश जाने के सपनों को पूरा करने की | और याद रखिये , हम पैसे लेंगे वीज़ा लगने के बाद !