कनाडा जाने के सपने कौन नहीं देखता ?
साफ़ – सफाई वाला मुल्क , डॉलर्स में कमाई , भारतीय लोगों की सफलता , गुरुद्वारों में लंगर , और इज़्ज़त भरी ज़िन्दगी |
यदि आपको मौका मिले , तो आप भी ऐसी ज़िन्दगी जीना चाहोगे |
रोज़ मुझे सैंकड़ों लोग मिलते हैं , और एक ही बात कहते हैं “विनय जी , कुछ भी करके विदेश भेजो और हमारी ज़िन्दगी बना दो ”
उनमे से कई तो यह भी कहते हैं कि अभी पूरे पैसे ले लो , बस हमें पक्का करा दो |
मैं उनसे पूछता हूँ कि तुम्हारी प्रोफाइल क्या है ? तुम्हारी असेसमेंट कैसी है ? कोई गैप तो नहीं है ?
सच तो यह है कि कनाडा वीज़ा लगना मुश्किल नहीं है | हर महीने मेरे ढ़ेर सारे वीज़े लगते हैं |
क्योंकि मुझे पता है कि अपनी दुकान खोल लेने से और यह कहने से कि हर किसी का वीज़ा लग जाएगा , यह गलत है , ऐसे काम नहीं चलता |
सपने बेचना एक बात है , और उन्ही सपनों को पूरा करवाना अलग बात है |
क्योंकि अकेले सपने देखने और दिखाने से कुछ नहीं होता |
याद रखिये , वही इंसान सफ़ल होता हैं जो कि सपने देखता हैं |
और सबसे सफ़ल इंसान अपना भविष्य सोच समझ कर बनाता है |
क्योंकि अकेली मेहनत करने से इंसान सफ़ल नहीं होता | इंसान सफ़ल होता है सही जगह मेहनत करने से |
क्या तुम चाहोगे कि ढ़ेर सारी मेहनत करने के बाद भी तुम्हें चार लोगों में इज़्ज़त ना मिले ?
क्या तुम चाहोगे कि सालों की पढ़ाई करो और फिर बेरोज़गारी में ज़िन्दगी गुज़ारो ?
क्या तुम चाहोगे कि अपने दोस्तों को बाहर जाकर सफ़ल होते हुए देखो और खुद पीछे रह जाओ ?
तुम अपना बुरा नहीं चाहोगे | तुम चाहोगे कि जो भी हो तुम्हारे साथ अच्छा ही हो |
इसलिए धोखेबाज़ एजेंटों के चक्करों में ना पढ़ो , जो अपना पेट भरने के लिए भोले – भाले बच्चों के पैसे बर्बाद कर डालते हैं |
कनाडा वीज़ा में सफलता
यह ज़िन्दगी भी एक बार ही मौका देती है | सही समय पर वीज़ा लगवा कर बाहर निकल जाओ |
बाद में गैप आएगा तो वीज़ा नहीं मिलेगा |
अभी कनाडा की सरकार ने कहा है कि हम ज़्यादा लोगों को बुलाने वाले हैं |
और कनाडा जाने का सबसे विश्वसनीय रास्ता है स्टडी वीज़ा |
यही सही समय है , मौके का लाभ उठाओ |
अच्छी जगह पढ़ाई करो , सेटल हो जाओ , और अपनी नयी दुनिया बनाओ |
पैसे वीज़ा लगने के बाद
कनाडा जाना बहुत आसान है | समय लेकर आओ मेरे पास , मुझसे मिलो | अपने बारे में बताओ , क्या अरमान हैं आपके |
यदि सब ठीक हुआ तो मैं वीज़ा लगवाने में आपकी सहायता करूंगा , और पैसे वीज़ा लगने के बाद ही लूंगा |
अधिक जानकारी के लिए मुझसे संपर्क करें :
+91-73075-30886